Punjab Weather Report Today 13 July 2022: पंजाब (Punjab) में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ हिस्सों में गरज के साथ छिटपुट से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.


मौसम विभाग ने बुधवार को माझा के पठानकोट, रोपड़, मोहाली और गुरदासपुर, जबकि दोआबा के होशियारपुर और नवांशहर में तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं गुरुवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वी मालवा के बरनाला को छोड़कर दूसरे सात जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.


यहां भी होगी बारिश


इसके साथ ही फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. इससे पहले मंगलवार को जालंधर, लुधियाना और नंगल सहित कई जगहों पर बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लाेगाें काे राहत मिली है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम
अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 26 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- The Great Khali पर लगा टोलकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप, अब वीडियो जारी कर रखी अपनी बात


लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 है.



पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 18 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- NHM Punjab Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 779 पदों पर निकली है भर्ती, जानिए डिटेल्स