Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में आज भी बरसेंगे बादल, जानें- किन जिलों में रहेगा मानसून का सबसे ज्यादा असर
Punjab Weather Update Today: अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Punjab Weather Report Today 17 August 2022: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) में बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसके सबसे ज्यादा असर माझा और पश्चिमी मालवा के जिलों में रहेगा और हल्की से सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं दोआबा और पूर्वी मालवा के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी माझा और दोआबा के जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि पश्चिमी और पूर्वी मालवा के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने फिलहाल 20 अगस्त तक के लिए बारिश को लेकर किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इस बीच पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में बीच-बीच में बारिश का दौर जारी है, जिससे उमस भरी गर्मी के प्रकोप से राहत मिल रही है तो वहीं कही-कहीं जल जमाव से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर मौसम
अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देखी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा', बाद में तारीफ करते हुए कही यह बात
जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 34 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.
लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है.
पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है.