Punjab Weather Report Today 17 June 2022: पंजाब (Punjab) में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है. पंजाब के माझा, दोआबा, पश्चिम मालवा और पूर्वी मालवा के अंतर्गत आने वाले जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के अनुसार पंजाब में अगले तीन दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.  


मौसम विभाग की ओर से शनिवार, रविवार और सोमवार को बारिश के देखते हुए लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इससे पहले गुरुवार को पंजाब में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बठिंडा में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम अपडेट


अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम


जालंधर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 48 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


लुधियाना में कैसा रहेगा मौसम


लुधियाना में अधिकतम तापमान 37  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 है.


पटियाला मौसम अपडेट


पटियाला में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sidhu Moosewala Murder केस में ऐसा क्या हुआ कि सुबह 4.30 बजे कोर्ट को करनी पड़ी सुनवाई, जानें पूरी खबर


Chandigarh Congress Protest: चंडीगढ़ में राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल