Punjab Weather Report Today 18 June 2022: पंजाब (Punjab) में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही है, साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. अमृतसर सहित कई जिलों में तापमान सामान्य से 1 से 10 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार 21 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.


इस दौरान मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी भारी बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शनिवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम


अमृतसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम


जालंधर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अमृतसर जैसा ही यहां भी मौसम रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


लुधियाना मौसम


लुधियाना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 है.


पटियाला मौसम


पटियाला में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम पटियाला जैसा ही रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: पंजाब में अवैध खनन के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल गिरफ्तार


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा