Punjab Weather Report Today 21 July 2022: पंजाब (Punjab) में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 22 से 26 जुलाई के दौरान भी बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, पटियाला और मोहाली में भारी बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले बुधवार को भी पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिससे बारिश की पूरी संभावना बन रही है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम
अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 46 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- Punjab Forest Scam: पंजाब वन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री संगत सिंह के भतीजे ने रिश्वत लेने की बात कबूली


लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 108 है.



पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- Watch: Sidhu Moosewala Murder Case में वांटेड शूटर्स को पंजाब पुलिस ने घेरा, मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी घायल