Punjab Weather Report Today 22 July 2022: पंजाब (Punjab) में इन दिनों मानसून सक्रिय है. ऐसे में राज्य में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब में अमृतसर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में शुक्रवार के साथ-साथ शनिवार को भी बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.


इससे पहले गुरुवार को पंजाब में 43.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों को छोड़कर दूसरे सभी जगहों पर सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा बारिश पंजाब के बरनाला में 5.8 एमएम बारिश हुई. इसके बाद कपूरथला में 4.8 एमएम, जालंधर में 5.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम
अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 32 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब के DGP बोले- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के प्रत्यर्पण के लिए कोशिश जारी


लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 76 है.



पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- Punjab News: मुठभेड़ में ढेर दो शूटर्स की पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- दो के एनकाउंटर से नहीं...