Punjab Weather Report Today 22 June 2022: पंजाब (Punjab) में बुधवार को भी कई जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार से मौसम साफ होने लगेगा. वहीं पंजाब में मानसून (Monsoon) भी जल्द ही पहुंचने वाला है. मौसम विभाग के मुताबित पंजाब में मानसून 25 जून से 5 जुलाई तक सक्रिय हो जाएगा, तब तक मौसम साफ रहेगा.


इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में बारिश का सिसलिसा जारी रहा. इस दौरान कई हिस्सों में बादल बरसे. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 4 से 5 दिनों में पंजाब में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम


अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम


जालंधर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


लुधियाना मौसम


लुधियाना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 133 है.


पटियाला मौसम


पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 68 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sangrur By-Election: उपचुनाव के लिए संगरूर में थमा प्रचार, 23 जून को होगी वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर


Parkash Singh Badal Health: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल से मिली छुट्टी, 6 जून को कराया गया था भर्ती