Punjab Weather and Pollution Report Today 27 April 2022: पंजाब (Punjab) में अभी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर 28 से 30 अप्रैल के दौरान हीट वेव चलने की आशंका है. इस दौरान पंजाब में मौसम शुष्क रहने वाला हे और तेज धूप निकलने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. यही कारण है कि 'लू' की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी, गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
वहीं मंगलवार को पंजाब में बठिंडा सबसे गर्म रहा, जहां पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. होशियारपुर में भी तापमान 41 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि लुधियाना, पटियाला, मोगा, अमृतसर, फिरोजपुर, मुक्तसर और बरनाला में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकार्ड किया गया. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 123 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 है.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रशांत किशोर से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, फोटो ट्वीट कर कही यह बात