Punjab Weather Report Today 27 July 2022: पंजाब (Punjab) में बुधवार से भारी बारिश का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार से शनिवार के दौरान उत्तर पंजाब में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के मुताबिक मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय है. ऐसे में बुधवार को पंजाब में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.


मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूतनम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम
अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 45 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- Amritsar News: अब अमृतसर के लैब में हो सकेगी मंकीपॉक्स के सैंपल की जांच, ICMR ने दी हरी झंडी


लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 95 है.



पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 38 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- Punjab Advocate General Resign: पंजाब के एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफे के बाद अनमोल रतन सिद्धू की प्रतिक्रिया, बताई वजह