Punjab Weather and Pollution Report Today 28 April 2022: पंजाब (Punjab) में आन वाले दिनों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है. इसकी वजह से प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर 28 से 30 अप्रैल के दौरान 'हीट वेव' चलने की आशंका है.


इस बीच मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी, गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बुधवार को बताया कि तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा. पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर 'लू' की चेतावनी जारी की गई है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 140 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्रीअभी  सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: पंजाब के सीएम सहित कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी, सुलतानपुर रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील


Punjab News: पुलिस के सामने पेश हुईं कांग्रेस नेता लांबा, कई नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन