Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में आज भारी बारिश की चेतावनी, अमृतसर सहित इन जिलों के जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
Punjab Weather Update Today: अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
Punjab Weather Report Today 28 July 2022: पंजाब (Punjab) में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है और ऐसे में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और सास नगर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूप नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुई है.
इसके अलावा शुक्रवार को भी पंजाब में बारिश का दौर जारी रहेगा. पठानकोट, नवांशहर और रूप नगर में आरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि दूसरे हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूतनम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर मौसम
अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 दर्ज किया गया है.
जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 58 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें- Amritsar News: अब अमृतसर के लैब में हो सकेगी मंकीपॉक्स के सैंपल की जांच, ICMR ने दी हरी झंडी
लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है.
पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 54 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Balwinder Safri Death: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा झटका, 86 दिन से अस्पताल में भर्ती गायक बलविंदर सफरी का निधन