Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में अगले कई दिनों जारी रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Punjab Weather Update Today: अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Punjab Weather Report Today 29 July 2022: पंजाब (Punjab) में रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने (Mausam Kendra Chandigarh) ने पठानकोट, नवांशहर और रूप नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और सास नगर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूतनम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इससे पहले गुरुवार को पंजाब के कई जिलों जमकर बरसात हुई. इसकी वजह से कई क्षेत्रों में बढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर मौसम
अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 दर्ज किया गया है.
जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पराली न जलाने पर किसानों को मिले प्रति एकड़ ₹2500 मुआवजा, पंजाब सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव
लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 है.
पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal को Z Plus Security देने के विपक्ष के दावे को पंजाब पुलिस ने किया खारिज, दिया ये जवाब