Punjab Weather Report Today 30 June 2022: पंजाब (Punjab) में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के निदेशक डाॅ. मनमोहन सिंह के मुताबिक पंजाब में 30 जून की सुबह से 1 जुलाई के बीच कभी भी मानसून पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर मौसम
अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 203 दर्ज किया गया है.
जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां अमृतसर जैसा ही मौसम रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 6 जुलाई तक अमृतसर पुलिस की रिमांड में भेजा गया, इस केस में होगी पूछताछ
लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 152 है.
पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में बिहार के छात्रों में बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट, खूनी झड़प में एक की मौत