Punjab Weather and Pollution Report Today 09 June: पंजाब (Punjab) में भीषण गर्मी से गुरुवार को भी राहत की संभावना नहीं है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में चल रहे 'लू' के प्रकोप का गुरुवार को भी सामान करना पड़ेगा. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी भी जारी कर दी है. इस बीच शुक्रवार से राज्य के अलग-अलग जगहों पर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है. वहीं 14 जून को पूरे प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में लू जारी रहेगी.


वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा के साथ-साथ लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में लू चलेगी. कपूरथला और जालंधर में तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं होशियारपुर, नवांशहर और रोपड़ में गर्म हवाओं से राहत मिलेगी. इससे पहले बुधवार को पंजाब में बठिंडा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरे सभी जिलों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 210 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 135 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 176 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 329 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 161 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: बिक्रम सिंह मजीठिया को जान का खतरा, शिअद नेताओं ने राज्य के ADGP को हटाने की मांग की


Mansa News: अंतिम अरदास' में भावुक हुए Sidhu Moose Wala के पिता, बचपन की ऐसी बातें बतायी जो...