Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज से चढ़ सकता है पारा, 'लू' को लेकर चेतावनी जारी, जानें- कब से मिलेगी राहत
Punjab Weather Update: अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.
Punjab Weather and Pollution Report Today 11 May: पंजाब (Punjab) में बुधवार से गर्मी और परेशान कर सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 से 13 मई के दौरान प्रदेश में 'लू' चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस समय पंजाब के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास दर्ज हो रहा है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन प्रमुख जिलों में बुधवार को मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 217 है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 134 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-