Punjab Weather and Pollution Report Today 13 May: पंजाब (Punjab) में गर्मी का असर बढ़ने लगा है. गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है. साथ ही मौसम विभाग ने 13 से 15 मई के दौरान दक्षिण पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 'लू' चलने की चातवनी जारी की है. 16 मई से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा और आसमान में हल्के बादल छाने लगेंगे, जिससे पारा गिरेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.



लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Board 12th Result 2022: पंजाब बोर्ड 12वीं का टर्म वन का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर स्कूल से देख सकते हैं नतीजे


Punjab News: सीएम मान की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- 'नशे के व्यापार पर फुल स्टॉप लगने तक रुकेंगे नहीं'