Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में अभी तापमान और गर्मी बढ़ने का सिलसिला जारी है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान पंजाब के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. इसके बाद मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसके बाद बादल छाए रहने के साथ ही बारिश भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार प्रदेश में गर्मी ज्यादा पड़ेगी. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने के साथ ही तेज धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 151 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 132 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 152 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.
ये भी पढ़ें-
कौन हैं भगवंत मान? कॉमेडियन से लेकर पंजाब के सीएम पद तक का कैसा रहा सफर? जानें उनके बारें में सब कुछ