Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में गर्मी से लोगों की परेशानी जारी है. वहीं प्रदेश में पारा लगातार सामन्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. इस बीच मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी का असर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मार्च को वेस्ट राजस्थान और पाकिस्तान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, इसकी वजह से कई जगहों पर कल बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना कम ही नजर आ रही है. मौमस विभाग के अनुसार इस साल मार्च में प्रदेश में बहुत कम बारिश हुई है. आज मौसम साफ रहने वाला है और आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. कल आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 265 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. कल आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 130 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 115 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Cabinet 2022: सीएम भगवंत मान के पास रहेगा गृह मंत्रालय, जानें किस मंत्री को मिला है कौन सा डिपार्टमेंट


Punjab News: क्रिकेट में धमाल मचाने वाले हरभजन सिंह को AAP ने पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार