Punjab Weather and Pollution Report Today 22 May: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को पंजाब के ज्यादातर जिलो में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. 24 मई तक मौसम इसी तरह का रहने का अनुमान है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा और कुछ जगहों पर ओला गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं 25 और 26 मई को हल्के बादल दिख सकते हैं. 27 मई से मौसम साफ होने लगेगा.


इससे पहले शनिवार को पंजाब के अधिकतर जिलों में बादल छाने से तापमान में मामूली गिरावट आई. आने वाले दिनों में बारिश से तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. शनिवार को सबसे गर्म जिला मुक्तसर रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कुछ जगहों पर आंधी और हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन प्रमुख जिलों में रविवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में रविवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी अमृतसर जैसा ही मौसम रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 203 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: भगवंत मान की लोक सभा सीट संगरूर से चुनाव लड़ सकते हैं सुनील जाखड़, जानिए पूरा मामला


Punjab News: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मिलेगी 3 लाख रुपये की मदद, तीन राज्यों के CM रहेंगे मौजूद