(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Weather Forecast: पंजाब में छाए बादल, जानें- कब तक होगी बारिश और मौसम के साफ होने को लेकर क्या है अनुमान
Punjab Weather Update: IMD ने चेतावनी जारी करते हुए पंजाब में बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही मध्यम रफ्तार से हवा चल सकती है. इस समय प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में बुधवार से बादल छाए हुए हैं. आने वाले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाने के साथ-साथ बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही मध्यम रफ्तार से हवा चल सकती है. इस समय प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान अभी 13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. दूसरी तरफ ठंड में काफी कमी आ गई है. अब 28 फरवरी के बाद ही मौसम साफ होगा और धूप निकलेगी. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 98 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 है.
पटियाला
पठानकोट में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 105 है.
ये भी पढ़ें-