Punjab Weather Forecast: पंजाब में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जगहों पर आज से बारिश की शुरुआत
Punjab Weather Update: IMD के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पंजाब में 1 मार्च को आसमान में बादल दिखेंगे, तो वहीं 2 मार्च को बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखने लगा है. प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है. उसके बाद 2 से 3 दिन के लिए मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 1 मार्च को आसमान में बादल दिखेंगे, तो वहीं 2 मार्च को बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.
इस बीच बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अमृतसर, जालंधर, लुधियाना सहित कई जिलों का न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 मार्च के बाद ही पारा बढ़ेगा. बारिश की वजह से हल्की ठंड भी बढ़ गई है. वहीं प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. बारिश के बाद इसमें और सुधार का अनुमान है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 96 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 है.
पटियाला
पठानकोट में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 98 है.
ये भी पढ़ें-
Bikram Majithia को मोहाली कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Kangana Ranaut नई मुश्किल में फंसी, मानहानी के मामले में बठिंडा की अदालत ने पेश होने का आदेश दिया