Punjab Weather and Pollution Report Today 26 May: पंजाब (Punjab) में मौसम साफ होने लगा है, लेकिन अभी 'लू' से राहत जारी रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह का बना रहेगा. 27 मई के बाद से प्रदेश में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. ऐसे में गर्मी के तेवर बढ़ सकते हैं. फिलहाल राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है. दूसरी तरफ पंजाब के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी अमृतसर जैसा ही मौसम रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 97 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Revenue: पंजाब सरकार के राजस्व विभाग में 30% की वृद्धि, रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प से कमाए 353 करोड़ रुपये


Sangrur Bypoll: संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव, भगवंत मान के इस्तीफे के बाद हुई है खाली