Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में गर्मी के प्रकोप से लोगों का बुरा हाल है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अभी दो दिनों तक और राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद दो मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव होगा. 5 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ-साथ धूल भरी आंधी की आशंका है. फिलहाल राज्य के 18 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला और जालंधर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, पटियाला और मोहाली जिले में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने के कारण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. शुक्रवार को पंजाब में बठिंडा में सबसे गर्म जिला रहा और यहां अधिकतम तापमान 45.3 दर्ज किया गया. वहीं लुधियाना में 43.2, पटियाला में 43.4, अमृतसर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.


जालंधर








 







जालंधर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 171 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 170 है.


ये भी पढ़ें-


Patiala Violence: पटियाला में हिंसक झड़प के बाद रातभर लगा रहा कर्फ्यू, हिंदू संगठनों ने आज बुलाया बंद


Punjab School Summer Vacation: पंजाब के सभी स्कूलों में 14 म‌ई से होगी गर्मी की छुट्टी, सीएम मान ने किया एलान