Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों में रुक-रुककर बारिश हुई है. इसकी वजह से हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावान जताई है. लेकिन कल से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होगा. मौसम विभाग के अनुसार कल से 9 मार्च तक आसमान में बादल दिखेंगे. 4 मार्च को तेज हवा चलेगी. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. सिर्फ 8 मार्च को मौसम के साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान 7 मार्च को बारिश भी हो सकती है.
दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर और लुधियाना सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 102 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज यहां भी मौसम साफ रहेगा. बारिश भी हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 78 है.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: चुनाव नतीजों के दिन पंजाब में रहेंगे अजय माकन, जानें कांग्रेस ने क्यों लिया है यह फैसला