Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए हीट वेव (Heat Wave) चलने की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वहीं गर्म हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में 'लू' का प्रकोप पड़ेगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से मौसम साफ बना हुआ है और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से गर्मी की लहर का प्रकोप शुरू हुआ है. पंजाब में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास या इससे ऊपर दर्ज हो रहा है. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं दिख रही है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि मंगलवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 109 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 है.



पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 151 है.


ये भी पढ़ें-


पंजाब में जल्द ही होगी 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया एलान, जानें और क्या है योजना


Bhagwant Mann की सरकार बिजली फ्री नहीं करने के वादे पर घिरी, कांग्रेस और बीजेपी ने लगाए ये आरोप