Punjab Weather Report Today: पंजाब (Punjab) में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार को राज्य में बठिंडा (Bathinda) सबसे गर्म स्थान रहा और यहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और जालंधर में भी अधिकतम तापमान क्रमश: 41.2 डिग्री, 41.5 डिग्री, 42.6 डिग्री और 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पंजाब-हरियाणा की संयुक्त राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा.


मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मंगलवार और बुधवार को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मौसम बुलेटिन में कहा है कि यह राहत थोड़े दिन के लिए होगी, क्योंकि तीन दिनों के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी. साथ ही मौसम शुष्क रहने और तेज धूप निकलने से गर्मी के प्रकोप का सामान करना पड़ेगा.


पंजाब के ज्यादातर जिलों में 40 डिग्री के ऊपर है अधिकतम तापमान


फिलहाल पंजाब में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है और राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. आइये जानते हैं कि मंगलवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?



  • अमृतसर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. 

  • जालंधर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा.

  • लुधियाना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा.

  • पटियाला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. 


ये भी पढ़ें-


Punjab के फिरोजपुर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, बरामद किए नशीले पदार्थों के 4 पैकेट


Punjab News: शांति भंग करने वालों को DGP की चेतावनी, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स तेज करेगी कार्रवाई