Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) में इस सप्ताह भीषण गर्मी से राहत जारी रहेगी. इस दौरान बादलों का आना-जाना लगा रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेस के सक्रिय होने से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को आंशिक बादल दिखेंगे. इसके अलावा मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन लू चलने की संभावना नहीं है. वहीं राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. इस हफ्ते भी इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा.


अमृतसर


अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार को छोड़कर पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 139 है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां पूरे हफ्ते मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 136 है.



लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 155 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम लुधियाना जैसा रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 123 है.


ये भी पढ़ें-


Sidhu Moosewala Death LIVE: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन, दो गिरफ्तार


Punjab कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, सरकार से पूछा ये सवाल