Punjab Top Cities Weather and Pollution Report Today: पंजाब के अलग-अलग शहरों में ठंड का सितम शुरू होने लगा है. रात का तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जा रहा है. रात में ठिठुरन महसूस होने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार ठंड ने समय से पहले दस्तक दी है. आगामी एक सप्ताह में रात का तापमान और गिरेगा. मौसम खुश्क और साफ रहेगा. इससे रात में ठंड जोर पकड़ेगी. अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी. रात के तापमान में कमी आना फसलों के लिए फायदेमंद होगा. 21 नवंबर तक बारिश की संभावना नहीं है. वहीं लुधियाना में छह साल में पहली बार 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. आइये देखते हैं कि अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में आज कैसा रहेगा मौसम?


अमृतसर


अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब है और 322 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 रिकॉर्ड किया गया है.


लुधियाना


लुधियाना में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम भी साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 है और खराब श्रेणी में है.


ये भी पढ़ें-


Kartarpur Corridor Reopen: करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुला, पहले दिन 28 सिख तीर्थयात्री पहुंचे पाकिस्तान


करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय ऋद्धालुओं का हुआ जोरदार स्वागत, तस्वीरों में देखें