Haryana & Punjab Weather Today: पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप रहा और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान (Temperature) सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. इस दौरान दोनों राज्यों के अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा (FOG) छाया रहा. मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में सबसे ठंडा स्थान भटिंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं हरियाणा के सिरसा में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया.  


पंजाब और हरियाणा के जिलों में कितना रहा न्यूनतम तापमान
पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 5.8 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 4.8 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 6.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 4.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस, हिसार में 4.5 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 6.9 डिग्री सेल्सियस और झज्जर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तो कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.


5 राज्यों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट 
वही आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां अगले पांच दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वही कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (Visibility) भी बहुत कम रहने की आशंका है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अगले 5 दिनों तक घना कोहरा और ठिठुरन वाली ठंड हो सकती है.  वही बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो वहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें: Sandeep Singh Harassment Case: संदीप सिंह के मामले पर पहली बार बोले सीएम खट्टर- 'आरोप लगाने से कोई व्यक्ति दोषी नहीं हो जाता'