(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Weather Report: पंजाब में अभी बारिश-ठंड का और करना पड़ेगा सामना, 3 हफ्ते से नहीं निकली है धूप
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में सोमवार तक बारिश की संभावना है, साथ ही भीषण ठंड की मार भी झेलनी पड़ेगी. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. पंजबा में पिछले 3 हफ्ते से धूप नहीं निकली है.
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बारिश और ठंड की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार तक बारिश की संभावना है, साथ ही भीषण ठंड की मार भी झेलनी पड़ेगी. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. पंजाब में पिछले 3 हफ्ते से धूप नहीं निकली है, जिसकी वजह से और ज्यादा कंपकंपी महसूस की जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव खत्म हो जाएगा और मौसम साफ होने का भी अनुमान है, हालांकि इसके बाद भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दो या तीन दिन बाद धूप खिलने के बावजूद ठंड से राहत की उम्मीद कम है. हालांकि दिन का तापमान एक या दो डिग्री के करीब बढ़ना शुरू हो जाएगा, लेकिन रात के तापमान में फिर गिरावट होने लगेगी. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 79 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 77 है.
ये भी पढ़ें-
Samyukt Kisan Morcha: 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएगा संयुक्त किसान मोर्चा, जानिये क्या है प्लान