Punjab Weather Report: पंजाब में आज से छाए रहेंगे बादल, जानें- कब होगी बरसात और अभी कैसा रहेगा मौसम
Punjab Weather Report: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब (Punjab) में अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. फिलहाल औसत अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस आस-पास है.
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में आज से बादल छाए रहेंगे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 21 और 22 फरवरी को प्रदेश में बारिश की संभावना है. इसस पहले तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बहुत खास परिवर्तन नहीं होगा. फिलहाल प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. इस बीच ठंड और कोहरे में कमी आ गई है. हालांकि बारिश के बाद हल्की ठंड बढ़ सकती है. वहीं सुबह में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 179 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 94 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 99 है.
पटियाला
पठानकोट में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां का मौसम अमृतसर, जालंधर और लुधियाना की तरह ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 है.
ये भी पढ़ें-
Amarinder Singh को सीएम पद से कांग्रेस ने क्यों हटाया था? Rahul Gandhi ने पंजाब की रैली में बताया