Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब के मौसम में आज से बड़ा परिवर्तन हुआ है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आज से बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 24 जनवरी तक रुक-रुककर बारिश का अनुमान है. इस बीच में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बंद होने के बाद ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. पिछले कई दिनों से ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 


दूसरी तरफ पंजाब में पिछले दिनों कोहरे का भी काफी प्रकोप देखने को मिला था और प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश होने से कोहरे और प्रदूषण से भी आजादी मिलेगी. पंजाब में सोमवार से ही बादल छाने लगे थे. इसके साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ' बहुत खराब' स्तर पर 343 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.


लुधियाना


अमृतसर और जालंधर की तरह लुधियाना में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में 326 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab: मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi के रिश्तेदार के घर ED की रेड, बोले- चुनाव से पहले दबाव बना रहा केंद्र


PNB सस्ते में बेच रहा 14000 से भी ज्यादा मकान, दुकान और प्रापर्टी, फटाफट आप भी लगा लें बोली, जानें कैसे?