Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में न्यूनतम तापमान लगातार 5 से 6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो उतार-चढ़ाव जारी है और ज्यादातर शहरों में 20 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है. यही कारण है कि ठंड से राहत नहीं मिल रही है और आने वाले समय में भी इसकी संभावना कम है. इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 13 से 15 फरवरी के बीच प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा.


इसके साथ-साथ 14 फरवरी के बाद पंजाब में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. फिलहाल धूप निकलने की वजह से दिन में ठंड कम महसूस होती है. इससे पहले बारिश की वजह से भी ठंड बढ़ गई थी. दूसरी तरफ प्रदेश के वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी सुधार हुआ है. ज्यादातर शहरों में एक्यूआई मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 85 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ हो जाएगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उससे पहले कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 94 है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: Wasim Jaffer ने मजेदार ट्वीट के साथ Punjab Kings को कहा 'अलविदा', लिखा- 'अच्छा चलता हूं.. दुआओं में याद रखना'


Punjab Election: Sidhu बोले- चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद भी, किसी की हिम्मत नहीं कोई ईसाइयों को आंख दिखाए