Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने के मिल रहा है. दूसरी तरफ सुबह-शाम कोहरे का प्रकोप दिख रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 13 से 15 फरवरी के बीच प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ-साथ 14 फरवरी के बाद पंजाब में एक बार फिर से आसमान में बादल दिखेंगे. अगले हफ्ते से ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं ज्यादातर शहरों में एक्यूआई मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 97 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ हो जाएगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उससे पहले कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 87 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस सत्ता में लौटी तो Navjot Sidhu बनेंगे Super CM, पार्टी के सांसद ने कही बड़ी बात


Punjab Election: राबिया सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को निशाने पर लिया, ड्रग्स का मुद्दा भी उठाया