Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में अभी कोल्ड डे यानी ठंडा दिन की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में भीषण ठंड पड़ेगी. इसके साथ-साथ अगले 24 घंटों में कोहरे का भी काफी असर देखने को मिलेगा. इस बीच आज से बारिश का दौर भी शुरू हो रहा है. आईएमडी के अनुसार 2 फरवरी को पंजाब और चंडीगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 3 और 4 फरवरी को मध्यम वर्षा होने की संभावना है.


दूसरी तरफ अगले दो दिनों के बाद पंजाब  के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री का इजाफा होगा. इसके बाद यह 3.5 डिग्री तक जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि इस पूरे हफ्ते में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ हो सकता है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से ठंड से भी राहत मिल सकती है. बारिश होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार होगा. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 198 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 है, जो खराब श्रेणी में आता है.



लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 211 है.



ये भी पढ़ें-


Punjab Election: कांग्रेस पार्टी को लगा तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता जगमोहन सिंह आप में शामिल हुए


Punjab Election 2022: बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिद्धू की चुनौती स्वीकारी, सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव