Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम में बदलाव हो गया है. अमृतसर, जालंधर और लुधियाना सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की शाम हल्की बारिश हुई. हालांकि आज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने कल से 24 जनवरी तक बारिश अनुमान जताया है. वहीं ठंडी हवा चलने की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. चंडीगढ़ में तो कई दिनों से शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही थी, लेकिन अब वहां के मौसम में भी सुधार है.


जानें, आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्का कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' स्तर पर 343 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी कोहरा छाया रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और दिन में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में 326 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Illegal Sand Mining Case: सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर से बरामद हुए इतने कैश और सोना, अब कस सकता है आयकर विभाग का शिकंजा


Watch: 'अंग्रेजों से लड़ाई में पंजाबियों ने बलिदान दिया, बीजेपी का क्या योगदान है', केंद्र पर बरसे Sukhjinder Randhawa