Punjab Weather and Pollution Report Today: बारिश के बंद होने के बाद पंजाब में एक बार फिर से शीत लहर जैसी स्थिति बन गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में भीषण शीत लहर की संभावना बन रही है. इस दौरान कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिलेगा. साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 2 फरवरी तक बारिश की उम्मीद नहीं है. इस बीच प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.


फिलहाल पंजाब में लोगों को अभी भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. पंजाब में पिछले 3 हफ्ते से लगातार जोरदार ठंड पर रही है और घना कोहरा छाने की वजह से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर के दौरान कोल्ड डे या ठंडे दिन तब होता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और अधिकतम तापमान कम से कम सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहे. वहीं राज्य में वायु प्रदूषण एक बार फिर से खराब होने लगा है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा और दिन में मौसम के साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 162 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, बाद में मौसम साफ हो सकता है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाए रहने और दिन में मौसम साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 165 है.


ये भी पढ़ें-


Election 2022: गठबंधन को कितनी सीट, किसको मिलेगा टिकट? BJP चुनाव समिति की बैठक में आज पीएम मोदी भी होंगे शामिल


Punjab Election 2022: पाकिस्तान की सिफारिश वाले Amarinder Singh के दावे पर भड़के Navjot Singh Sidhu, जानें क्या कहा?