Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में अभी सर्दी और कोहरा का प्रकोप जारी रहने वाला है. प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक सर्दी का सितम रहेगा. यही नहीं आने वाले 2-3 दिनों के दौरान पंजाब में शीत लहर चलने की भी संभावना है और कोहरा छाया रहेगा. इससे पहले गुरुवार को भी ज्यादातर शहरों में मौसम सर्द रहा. अमृतसर सहित कई जगहों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी के मुताबिक पंजाब के लुधियाना, पटियाला, गुरदासपुर, आदमपुर और हलवारा में सुबह कोहरा छाया रहा और जोरदार ठंड पड़ी. पंजाब में 2 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान नहीं है. वहीं वायु प्रदूषण में पहले की तुलना में सुधार है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा और दिन में मौसम के साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 137 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, बाद में मौसम साफ हो सकता है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 182 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाए रहने और दिन में मौसम साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 137 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू के बचाव में उतरे चरणजीत चन्नी, अमरिंदर सिंह को लेकर किया यह दावा


Punjab Election: दूसरी लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, कई दावेदारों ने दिखाए बगावती तेवर