Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से तापमान में परिवर्तन हुआ है. अधिकतम तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश होने और तेज हवा चलने के कारण सर्दी का सितम बढ़ गया है. वहीं प्रदेश में घने कोहरे का भी प्रकोप जारी है.


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी कुछ दिन मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही मौसम के साफ होने का अनुमान है. इस बीच बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है. कुछ दिन पहले तक एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर था जो अब संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 76 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 73 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया


Punjab Election 2022: पटियाला से अमरिंदर सिंह को चुनौती दे रहे हैं 'चाचा मैग्गी वाला', पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव