Punjab Weather Report: पंजाब में पारा होने लगा है हाई, इस दिन छाए रहेंगे बादल
Punjab Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब (Punjab) में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 18 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना कम दिख रही है.
![Punjab Weather Report: पंजाब में पारा होने लगा है हाई, इस दिन छाए रहेंगे बादल Punjab Weather Report: today weather and pollution report of punjab, amritsar, jalandhar, ludhiana, pathankot 16 february, cold decrease in punjab Punjab Weather Report: पंजाब में पारा होने लगा है हाई, इस दिन छाए रहेंगे बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/1a2bfc90d0707e7ec80a00e1db2016c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में मौसम साफ रहने लगा है. दिन में धूप निकलने की वजह से सर्दी में भी कमी आई है. हालांकि सुबह-शाम अभी हल्का कोहरा रहता है, लेकिन धीरे-धीरे इसका प्रभाव भी कम होता जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अब अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 18 फरवरी को प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना कम दिख रही है. दूसरी तरफ प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ रहा है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' स्तर पर 222 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 146 है.
पठानकोट
पठानकोट में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां का मौसम अमृतसर, जालंधर और लुधियाना की तरह ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में व्यापारियों को किया संबोधित, किया ये वादा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)