Punjab Weekly Weather and Pollution Report: मौसम विभाग ने पंजाब में आज भी बारिश की संभावना जताई है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश की वजह ठंड का सितम बरकरार है. वहीं बर्फीली हवा चलने की वजह से गलन महसूस की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई है. इसके साथ ही 25 से 27 जनवरी तक शीत लहर का भी अनुमान लगाया है.
इससे पहले पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने पंजाब में नए रिकॉर्ड बनाए हैं और दस सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार आज से उत्तर पश्चिमी दिशा से ठंडी हवा चलेगी. इसकी वजह से सोमवार से न्यूनतम तापमान और गिरकर शनिवार तक 5 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री से कम या उसके आसपास बना रहेगा. दूसरी तरफ वायु प्रदूषण में काफी सुधार आया है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते के अंत तक एक बार फिर से खराब होने की संभावना है.
जानें, इस हफ्ते पंजाब के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. कल से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 74 है.
जालंधर
जालंधर में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. कल से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 81 है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां का मौसम भी पूरे हफ्ते अमृतसर और जालंधर जैसा ही रहने वाला है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 93 है.
ये भी पढ़ें-
Punjab: पंजाब में रिटायर्ड DGP मोहम्मद मुस्तफा के जहरीले बोल पर केस दर्ज, सांप्रदायिकता का आरोप