(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Weather: पंजाब के कई हिस्सों में बारिश, किसानों को हो सकता है नुकसान, जानें अलग-अलग शहरों का तापमान
Punjab Weather News: पंजाब के कई हिस्सों में ऐसे समय में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जब गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है. ऐसे में किसानों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
Punjab Weather Today: पंजाब का मौसम अचानक बदल गया है. पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद शनिवार (30 मार्च) को राज्य और पड़ोसी हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, लुधियाना में 15.4 मिमी, अमृतसर में 4.2, पटियाला में दो, पठानकोट में एक, बठिंडा में सात मिमी और फरीदकोट में 4.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 8.6 और हरियाणा के अंबाला में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई. तेज बारिश की वजह से फसलों के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब में शनिवार और रविवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब में कई जगहों पर बारिश
पंजाब में ऐसे समय में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जब गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है. बारिश होने से गेहूं की फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है. कई जगहों पर तेज हवा और बारिश के चलते फसलें खेतों में गिर गई हैं. पंजाब और हरियाणा में गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, लुधियाना में 15.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अमृतसर में 4.2 मिमी बारिश हुई है. वहीं, पटियाला में 2 मिमी, पठानकोट में 1 मिमी बारिश हुई है. इसके साथ ही बठिंडा में 7 मिमी और फरीदकोट में 4.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
पंजाब और हरियाणा के कुछ शहरों का तापमान
बता दें कि पंजाब में शुक्रवार-शनिवार की देर रात मौसम में अचानक बदलाव आने के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी खबरें हैं. इस बीच, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री, पटियाला में 17 डिग्री और लुधियाना में 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पठानकोट में 17.9 डिग्री, बठिंडा में 16.4 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा फरीदकोट में 17 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री और हिसार में 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
गुरुग्राम में बधिर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनूठा प्रयास, मिलेगी अहम जानकारी