Punjab Weather Update: पंजाब में कड़ाके की ठंडक ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण अमृतसर और आसपास के इलाकों में ठंडक बढ़ गयी है और वातावरण में कोहरे की मोटी परत छायी है जिसके कारण विजिबिलिटी शुन्य हो गयी है. वहीं लोग ठंडक से बचने के लिए अलाव और घरों में सिमटते नज़र आरहे हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस ठंडक की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है जो इस समय पूरे उत्तर भारत में सक्रिय है. जिससे अगले कुछ दिनों तक पंजाब में मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है.
अमृतसर और आसपास के इलाकों में इसलिए बढ़ गयी है ठंडक
भारतीय मौसम विभाग ने इसके लिए हरियाणा के आसपस सक्रिय साइक्लोन और पश्चिमी विक्षोभ के इस क्षेत्र में सक्रियता है. जिसके कारण अब आने वाले दिनों में लोगों को शीत लहर और कोहरे की मोती परत छाये रहने की सम्भावना है. वहीं 17 दिसंबर को गुजरात में तो पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में 18 से लेकर 20 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है और इन दौरान तेजी से पारा भी गिरेगा और इन राज्यों के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
आज अमृतसर में उत्तरपश्चिमी हवाओं के कारण पारा और नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हवों की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. जिससे आज दोपहर तक सूरज के दर्शन हो सकते है.
शाम में अमृतसर में मौसम का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है. शाम में और सुबह के समय कोहरे और धुंध के कारण कम विजिबिलिटी को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक सफ़र से बचने की हिदायत दी गयी है. पूरे पंजाब में आज औसत न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है.
यह भी पढ़ें: