Punjab Weather Report: पंजाब में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. इसके साथ ही तापमान रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. फरवरी में गर्मी ने साल 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2015 में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन अब यह 27.9 डिग्री पर पहुंच गया है. यह पिछले 11 साल में सबसे ज्यादा तापमान है. आमतौर पर फरवरी में रात का तापमान 12 डिग्री रहता है, जो रविवार की रात 15.5 डिग्री तक पहुंच गया. सोमवार को बादल छाए रहे और धूप खिली रही. इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी जारी रही.


चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के एक हिस्से के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार जालंधर में फरवरी के औसत तापमान में 2011 के बाद से 5.9 डिग्री की वृद्धि हुई है. फरवरी 2011 में दिन का सामान्य तापमान 22 डिग्री था, जो घटकर 23 से 25 डिग्री रह गया है. इसी बीच 2015 में यह 26 डिग्री पर पहुंच गया. अब यह रिकॉर्ड टूट गया है.


सामान्य से कई डिग्री ऊपर चल रहा न्यूनतम तापमान


मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री अधिक है, जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है.


बठिंडा में इतना दर्ज हुआ तापमान


इसके अलावा पटियाला का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पठानकोट का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, जबकि फरीदकोट और गुरदासपुर का न्यूनतम तापमान 14.6 और 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शिमला ने 17 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया.


ये भी पढ़ें- Punjab cabinet Meet: कैदियों की रिहाई से जुड़ा मुद्दा और ट्रांसपोर्ट लेबर पॉलिसी एजेंडे में शामिल, 3 मार्च से बजट सत्र शुरू होने की सूचना