Punjab Weather Today: पंजाब में शीतलहर करेगी हालत खराब, कोहरे की चादर में लिपटी सड़कें, बढ़ि ठिठुरन, IMD का ऑरेंज अलर्ट
Weather Update Today: पंजाब में सर्दी का कहर जारी है. शीतलहर ने सर्दी और बढ़ा दी है. इसके साथ ही कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है.
![Punjab Weather Today: पंजाब में शीतलहर करेगी हालत खराब, कोहरे की चादर में लिपटी सड़कें, बढ़ि ठिठुरन, IMD का ऑरेंज अलर्ट Punjab Weather Update Today 19 December temperature dropped cold Chandigarh Amritsar Jalandhar ka Mausam Punjab Weather Today: पंजाब में शीतलहर करेगी हालत खराब, कोहरे की चादर में लिपटी सड़कें, बढ़ि ठिठुरन, IMD का ऑरेंज अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/f0c6a84a47934657f0ce07c2401e4ac11702949796202743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Weather Today: पंजाब में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.शीतलहर की वजह से सोमवार को बठिंडा, जालंधर, अमृतसर, आदमपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से भी नीचे चला गया. अमृतसर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम के साथ 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बठिंडा का तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री कम के साथ 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बात करें आदमपुर की तो यहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही
वहीं पंजाब में शीतलहर के साथ-साथ कोहरा भी लोगों को बहुत परेशान कर रहा है. बठिंडा, हलवारा और आदमपुल में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक ही रही. इसके अलावा अमृतसर में विजिबिलिटी में 50 से 200 मीटर, लुधियाना में विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर और पटियाला व पठानकोट में 2000 से 4000 मीटर तक विजिबिलिटी रही.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के 10 जिलों में घनी धुंध के साथ शीतलहर चलने वाली है. इन 10 जिलों में फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, अमृतसर, तरनतारन, मोगा व बठिंडा कपूरथला, जालंधर शामिल है. जिसको लेकर मौसम विभाग के ओर से अगले 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में अभी और आएगी गिरावट
चंडीगढ़ मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, अगले 48 घंटे तक शीतलहर और घनी धुंध का असर दिखने को मिलेगा जिससे न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी और दर्ज की जा सकती है. वही धुंध की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की जा सकती है. जिसकी वजह से वाहनों चालकों को वाहनों की गति धीमा रखने और पैदल चलने वालों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई है. इसके अलावा शीतलहर की वजह से बढ़ने वाले सर्दी से बुजुर्गों और बच्चों को सुबह और शाम के समय ज्यादा बाहर निकलने से गुरेज करने की सलाह दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)