Haryana & Punjab Weather Today: मार्च के आखिरी दिन पंजाब में आज फिर झमाझम बारिश के आसार, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
Punjab Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ ने फिर असर दिखाया है. जिसकी वजह से हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे. आज दोनों ही राज्यों में बारिश की संभावना है.
![Haryana & Punjab Weather Today: मार्च के आखिरी दिन पंजाब में आज फिर झमाझम बारिश के आसार, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं Punjab Weather Update Today 31 March haryana imd forecast rain alert Gurugram Rewari Amritsar Patiala Weather Haryana & Punjab Weather Today: मार्च के आखिरी दिन पंजाब में आज फिर झमाझम बारिश के आसार, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/46b0865078854568a37313b81905246b1711846984952743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में मार्च के आखिरी दिनों में मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. बैमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
हरियाणा-पंजाब में ओले गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग ने हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है. अगर बारिश के साथ ओले गिरते है तो आज तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. इसके बाद कल यानि सोमवार से फिर तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है.
हरियाणा में 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश
हरियाणा में इस बार मार्च महीने में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. करीब 10 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है. मार्च महीने में सामान्य 14.1 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जाती है. शुक्रवार को रेवाड़ी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसल जमीन पर गिर गई. चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी नजर आई.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 18 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 28.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 19.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 22.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 22 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रेवाड़ी में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में BJP ने चौंकाया? पढ़ें ये पांच बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)