Punjab Weekly Weather: पंजाब में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, जानें- इस हफ्ते कहां होगी बरसात और कहां मौसम रहेगा साफ
Punjab Weekly Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूप नगर, पटियाला और सास नगर में बारिश हो सकती है.
Punjab Weekly Weather Report 12 September 2022: पंजाब (Punjab) छिटपुट बारिश का दौर इस हफ्ते भी जारी रहेगा. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) ने सोमवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूप नगर और सास नगर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा मंगलवार को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूप नगर, पटियाला और सास नगर में बारिश हो सकती है.
वहीं बुधवार को तरन तारण, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा को छोड़कर दूसरे जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं गुरुवार को पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही रहेगा. फिलहाल मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है.
आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 74 है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पूरे हफ्ते आंशिक से घने बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश के आसार हैं. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 74 है.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड पर बोले पंजाब के डीजीपी, 'जल्द ही कटघरे में होगा गोल्डी बराड़'
लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते कभी आंशिक तो कभी घने बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 95 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आंशिक से घने बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 61 है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने पंजाब में शिक्षकों को स्थायी करने के लिए की सरकार की तारीफ, कही ये बातें