Punjab Weekly Weather Forecast: पंजाब में आज से बढ़ेगी मानसून की मेहरबानी, जानें- इस हफ्ते के मौसम का पूरा हाल
Punjab Weekly Weather Update: अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
Punjab Weekly Weather and Pollution Report 04 July 2022: पंजाब (Punjab) में सोमवार से मौसम पर मानसून की मेहरबानी बढ़ने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का यह मिजाज इस पूरे हफ्ते बना रहेगा. ऐसे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. वहीं गर्मी से राहत बरकरार रहेगी. दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा.
अमृतसर
अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 179 है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पूरे हफ्ते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 36 है.
लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम जालंधर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 90 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते हल्के बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है.. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 73 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में इस हफ्ते मौसम इसी तरह का बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Punjab Cabinet Expansion: आज होगा भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार, ये पांच विधायक आज ले सकते हैं मंत्रीपद की शपथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)