Punjab Weekly Weather and Pollution Report 11 July 2022: पंजाब (Punjab) में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. इसकी वजह से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. रविवार को भी प्रदेश के लुधियाना, मोहाली और रोपड़ सहित कई जगहों पर बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस हफ्ते राज्य में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश भी होगी. वहीं कई जगहों पर सोमवार और शुक्रवार को ओले गिरने की भी संभावना है.


मौसम केंद्र चंडीगढ़ के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. 13 जुलाई से कई जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों से सटे जिलों में सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं. पंजाब में 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक 94.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है, जो सामान्य से सिर्फ 3 फीसदी कम है. दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा.


अमृतसर
अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार और शुक्रवार को ओले गिरने की भी आशंका है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 73 है.


जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. शुक्रवार को ओले गिरने की आशंका है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 62 है.


ये भी पढ़ें- Chandigarh News: हरियाणा विधानसभा भवन के लिए जमीन देने के फैसले का अकाली दल चीफ ने किया विरोध, कही ये बात


लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 62 है.



पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार और शुक्रवार को ओले गिरने की भी आशंका है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 46 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में इस हफ्ते मौसम इसी तरह का बना रहेगा.


ये भी पढ़ें- Punjab Board Marking Scheme: पंजाब बोर्ड ने बदली क्लास नौ से बारह के इन विषयों की मार्किंग स्कीम, यहां पढ़ें डिटेल्स