Punjab Weekly Weather and Pollution Report 27 June 2022: पंजाब (Punjab) में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं बुधवार से शनिवार तक बीच-बीच में आंधी या गरज के साथ बारिश के आसार हैं. ऐसे में बीते कुछ दिनों में बढ़ी गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि सोमवार और मंगलवार को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.


दूसरी तरफ पंजाब में मानसून के पहुंचने में अभी देरी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून 5 जुलाई के बाद ही पहुंच पाएगा, लेकिन इससे पहले प्री-मानसून की बारिश गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाएगी. दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा.


अमृतसर


अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार से शनिवार के दौरान आंधी या गरज के साथ बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 179 है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां पूरे हफ्ते मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 168 है.


ये भी पढ़ें- Sangrur Bypoll Result: मजह तीन महीने में ही ढह गया भगवंत मान का किला, सिमरनजीत सिंह मान की जीत से AAP को लगा झटका


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार से शनिवार के दौरान आंधी या गरज के साथ बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 197 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम लुधियाना जैसा रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 97 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में इस हफ्ते मौसम इसी तरह का बना रहेगा.


ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में आर्थिक संकट, कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा, श्वेतपत्र में हुआ खुलासा